रायपुर 3 दिसम्बर ! अभी हाल में ही 20 नवम्बर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है ! शासन प्रशासन और सरकार के द्वारा वोटिंग आपका अधिकार है जमकर प्रचार प्रसार किया गया ! शासन ने मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है इसके विज्ञापन प्रचार में काफी धन भी खर्च किया है , लेकिन वही राजधानी रायपुर के बांसटाल के स्वीपर कालोनी में निवास कर रहे हमारे स्वच्छता के सिपाहियों के 64 परिवारों को मतदान से वंचित रखा गया ! इसकी लिखित शिकायत रायपुर कलेक्टर और चुनाव से किया गया और बिलासपुर हाई कोर्ट में याचिका भी दायर किया गया है! जिसकी सुनवाई 12 दिसम्बर को हाई कोर्ट ने तय किया है !
Facebook Conversations